हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में करीब छह माह बाद 12 सितंबर को 23वां जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरोना संक्रमण के चलते जनमंच कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था। कौशल विकास निगम के ज़िला समन्वयक़ अपने अपने ज़िलों के जनमंच के स्टॉल में उपस्थित थें और आगंतुकों को निगम के विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया साथ ही साथ आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी भी स्टॉल पर आने वाले लोगों को दो गयी। कौशल विकास निगम के प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण तौर पर नि:शुल्क है और सारे प्रशिक्षण का चुनाव उद्योगों की माँग को देखते हुए किए गए हैं।
HPKVN’s Presence at JANMANCH
